टीसीएस, इन्फोसिस, इन्फोबीन्स ने वर्क फ्राॅम होम किया, क्रिस्टल पार्क हुआ सूना

इंदौर. कोरोना वायरस के तीसरे चरण को रोकने के लिए निजी कंपनियों ने भी अपनी ओर से पहल शुरू करते हुए वर्क फ्राॅम होम शुरू कर दिया है। गुरुवार को क्रिस्टल आईटी पार्क स्थित आईटी कंपनी इन्फोबीन्स ने अपने 60 फीसदी कर्मचारियों को घर से काम करने की सहूलियत दे दी है। परिसर में स्थित अन्य आईटी कंपनियों ने भी बैकअप प्लान लेते हुए कर्मचारियों को इसकी सुविधा जारी कर दी है।


इन्फोबीन्स के सिद्दार्थ सेठी ने बताया कि यह समय मिलजुलकर इस वायरस से लड़ने का है और इसके लिए सामाजिक दूरी ही बचाव है। वहीं सेज विकास आयुक्त इंदौर ने भी सेज क्षेत्र में स्थित टीसीएस, इन्फोसिस व अन्य कंपनियों को वर्क फ्राॅम होम की मंजूरी जारी कर दी है। इससे पहले सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट पार्क ऑफ इंडिया के एडिशनल डायरेक्टर रवि वर्मा व टेक्निकल ऑॅफिसर स्वप्निल गजभिए ने भी सभी आईटी कंपनियों को इस संबंध में केंद्र से जारी वर्क फ्राॅम होम का पत्र भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि क्रिस्टल आईटी पार्क में ही करीब ढाई हजार लोग काम करते हैं, वहीं अन्य आईटी कंपनियों में भी दो से तीन हजार लोग काम करते हैं।


इंदौर-दुबई फ्लाइट को भी रद्द किया
कोरोनावायरस से बचाव के कारण एयर इंडिया ने इंदौर-दुबई फ्लाइट 25 मार्च से 29 अप्रैल तक निरस्त कर दी है। वापसी में दुबई-इंदौर फ्लाइट 27 मार्च से 3 मई तक निरस्त रहेगी। फ्लाइट का संचालन तब तक के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा। एयर इंडिया ने गुरुवार को नया सर्कुलर जारी किया। इसमें इंदौर सहित देशभर की कई फ्लाइट का संचालन अस्थायी रूप से बंद किया है।


11 दिन बंद रहेंगे ओंकारेश्वर के कपाट
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के पट 31 मार्च तक बंद रहेंगे। त्रिकाल पूजा पुजारियों द्वारा की जाएगी। पहली बार लगातार 11 दिन मंदिर के पट बंद होंगे। 24 मार्च को भूतड़ी अमावस्या पर यहां भीड़ न लगे इसलिए यहां आने वाली बसों को प्रतिबंधित किया जाएगा। 
मध्यप्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व, नेशनल पार्क तथा अभयारण्य भी शुक्रवार से 31 मार्च तक बंद रहेंगे।


बैंड-बग्घी सब कैंसिल... मास्क पहन सिर्फ 18 रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी


उद्यन मार्ग निवासी विद्याधर पिंगले की बेटी आकृति का गुरुवार को मुंबई के सिद्धेश कुंभारे कुलकर्णी के साथ विवाह हुआ। कोरोना के कारण कुल 18 लोगों की मौजूदगी में शादी हुई। बैंड, बग्घी, महिला संगीत सहित सभी कार्यक्रम कैंसिल कर दिए गए।