शुक्रवार को साढ़े 9 घंटे शहर में रहेंगे सीएम, 800 करोड़ से अधिक के कार्यों की देंगे सौगात

इंदौर. मुख्यमंत्री कमलनाथ 28 फरवरी को शहर आएंगे। अपने साढ़े 9 घंटे के प्रवास के दौरान मुख्यंत्री द्वारा 800 करोड़ रुपए से अधिक के कार्यों की सौगात इंदौर को मिलेगी। मुख्यमंत्री 28 फरवरी को दोपहर 12 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे और रात 9.30 बजे वापस भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे। इस दौरान वे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में सीआईआई के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे और उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे।



शुक्रवार को सीएम इंदौर के रंगवासा में 750 करोड़ रुपए की लागत से प्रधानमंत्री अवास योजना के तहत आवासीय इकाइयों के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही वे राऊ विधानसभा में 2379 किसानों को 17.5 करोड़ रुपए की ऋणमाफी के प्रमाण पत्र भी बांटेंगे। 78 करोड़ रुपए की लागत से 16 स्थानों पर आंगनवाड़ी भवन के निर्माण की आधारशिला भी रखेंगे।



यह है कार्यक्रम
मुख्यमंत्री कमलनाथ दोपहर 12 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे सांवेर रोड स्थित आशा दरियानी की फैक्ट्री आशा कन्फेक्शनरी में जाएंगे। वहां पर वे फैक्ट्री का विजिट कर उद्योग पर चर्चा करेंगे। 45 मिनट यहां रहने के बाद दोपहर डेढ़ बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे और वहां सीआईआई के कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहीं पर पीथमपुर औद्योगिक संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।



शाम 4 बजे वे राऊ विधानसभा क्षेत्र पहुंचेंगे और 2 घंटे कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद शाम 6 बजे होटल रेडिसन पहुंचेंगे। यहां पर देवी अवॉर्ड कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद रात साढ़े 9 बजे इंदौर से भोपाल के लिए रवाना होंगे।